Wishing Message for Rose Day
1. आंखों की जुबान वह समझ नहीं पाते
होठों से हम भी कुछ कह नहीं पाते
कैसे कहें अपनी बेबसी को हम
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
He does not understand the tongue of the eyes, we cannot even say anything with our lips, how can we say to our helplessness that without which we cannot live.
2. इकरार में शब्दों की अहमियत नहीं होती
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती
आंखें बयां कर देती है दिल की दास्तां
मोहब्बत लफ्जों में बयां नहीं होती
Words do not matter in the agreement, the emotion of the heart does not sound, the eyes tell the heart, the story of love does not tell in love.
3. तरस गए हम आपके दीदार को
फिर भी दिल आप ही को याद करता है
हमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है
जो हर रोज आपके हुस्न का दीदार करता है
We are pity for your heart, yet the heart remembers you, we are fortunate to have a mirror in your home that looks like your beauty every day.
4. दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था
Rose in the book of hearts was his dream in his sleep, how much do you love, when we asked, would you die without him.
5. मुश्किल होता है इंतजार करना
सारी जिंदगी सांसे लेना
उनके बिना जिसे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं...
It is difficult to wait and spend all your life without the person you want the most.
6. जब अचानक उनकी याद आती है
दिल में धीमी सी धड़कन रुक जाती है
इतनी खूबसूरत है उनकी आंखें हैं
कि उनसे नजर मिलते ही हमारी नजर झुक जाती है
When he suddenly misses, there is a slow beating in his heart, he is so beautiful that he has eyes that when we see him, our eyes are bent.
7. चांद से जब मुलाकात होती है
आपके बारे में उनसे कुछ बात होती है
वह कहते हैं मेरे पास खूबसूरत सितारे हैं
हम कहते हैं कि उनसे भी खूबसूरत दोस्त हमारे हैं
When you meet moon, you have something to say about him. He says that I have beautiful stars. We say that we have beautiful friends.
8. दोस्ती से आज प्यार शरमाया है
तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है
क्या मांगा खुदा से हम वह खुदा आज मेरे दर पर
तेरी दोस्ती मांगने आया है
Today friendship is blushing with friendship, your friendship has taught us to live, what God has asked of God, he has come today to ask for your friendship at my rate.
9. सपनों की दुनिया में खोते चले गए
होश में थे फिर भी मदहोश होते चले गए
जाने क्या बात थी उस अजनबी चेहरे में
ना चाहते हुए उसके होते चले गए
In the dream world, he was lost in his senses, yet he kept getting drunk, what was the matter that he did not want to be in that stranger's face.
10. हर शाम से तेरा इज़हार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे आने का इजहार किया करते हैं
Every evening we express you in my dreams, I make you look crazy, we are the crazy ones who express your coming every time.
11. तन्हा सांसों को एक याद की जरूरत होगी
दिल की कश्ती को एक किनारे की जरूरत होगी
क्या साथ रहोगे आप उस दिन जिस दिन हमें एक
सहारे की जरूरत होगी
Lone breaths will need a memory The kayak of the heart will need an edge. Will you be together, on that day we will need a support.
12. कुछ नहीं चाहेंगे तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है
तुम दिल में बसे रहो यह अरमान ही काफी है
हम यह नहीं कहते कि हमारे पास आ जाओ
बस हमारी याद रखना यह एहसास ही काफी है
You will not want anything, only one smile is enough, you stay in your heart, this desire is enough, we do not say that come to us, just remembering us, this feeling is enough.
13. चाहा के भी कभी ना तुमको भूल पाएंगे हम
करते हैं वादा यह निभाएंगे हम
खुद को फना कर देंगे इस जहां से हम
पर नाम तेरा ना दिल से मिटा पाएंगे हम
We will never be able to forget you even if we promise, we will fulfill this promise, we will destroy ourselves from this place where we will be able to erase your name from your heart.
14. कभी इकरार करते हो
कभी इंकार करते हो
मतलब साफ जाहिर है
कि आप हमसे प्यार करते हो
Sometimes you refuse, sometimes you refuse, it means clearly that you love us.
15. लाख खुशी है मेरी जिंदगी में
बस एक कमी है
सब कुछ है मेरे पास बस एक तेरी कमी है
There is a lot of happiness in my life, there is just one deficiency, everything is there, I have just one lack of you.
16. बहुत खूबसूरत है आंखें तुम्हारी
इन्हें बना दीजिए किस्मत हमारी
हमें क्या चाहिए जिंदगी में अब
जब मिल गई हो मोहब्बत तुम्हारी
Your eyes are very beautiful, make them your luck, what do we need in your life, when you have got love.
17. चांद पर काली घटा छाती तो होगी
सितारों को मुस्कुराहट आती तो होगी
तुम लाख छुपाओ दुनिया से मगर
अकेले में तुम्हें हमारी याद आती तो होगी
There will be a blackened chest on the moon, if the stars smile, you will hide a million from the world, but in private you will miss us.
18. आप तो मंजिल को मुश्किल समझते हैं
हम आप को मंजिल समझते हैं
बड़ा फर्क है आपके और हमारे नजरिए में
आप हमें सपना समझते हैं
और हम आपको अपना समझते हैं
You think the floor is difficult, we think of you as a destination, there is a big difference between you and us, you think of us as a dream and we consider you as our own.
19. आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है
दिल में बसी है वह आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे भूल कर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है
Life is beautiful because of your arrival, it is settled in your heart, it is your appearance, do not go away, forgetting from us, we need you at every step.
20. काश यह सपना सच हो जाए
दिल जान से प्यारा दोस्त अपना हो जाए
खुदा करे हमारी दोस्ती सलामत रहे
वरना दोस्ती शब्द ही दुनिया से फना हो जाए
Wish this dream come true, dear friend with heart and heart be yours, God bless our friendship or else the words of friendship should be destroyed from the world.
Comments
Post a Comment